Google Web Stories Kya Hain: दोस्तों आप जानते हैं की Google हर टाइम कुछ ना कुछ नई अपडेट लाता रहता है जो की आते ही Trending में भी रहती हैं ठीक उसी उसी प्रकार आज हम आपके लिए लाएं हैं Google का एक ऐसा फीचर जिसका नाम हैं Google Web Stories .
दोस्तों आप जानते हैं की आज कल Shorts का जमाना हैं हर कोई कम समय में पूरी जानकारी चाहता हैं और मिलती भी हैं जैसे Instagram Reels , Facebook तो बाकि प्लेटफार्म की तरह Google भी अपना एक नया Platform लाया हैं
![]() |
Google Web Story क्या हैं ? |
जैसे की आप जानते हैं की Google Web Stories Google का ही एक नया और Trending Feature हैं जो की आजकल हर एक Blogger Google Web Stories को अच्छी तरह से जानता हैं और आज कल तो New Blogger भी वेब Stories में उतर रहा हैं।
आपको बताना चाहूंगा की Web Stories बनाते समय Photo , Video , Text , एनीमेशन , इन सभी का ध्यान रखा जाता है तब जाके एक Web Story बनती हैं और बनती भी आसानी से हैं। वेब स्टोरी इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह होती हैं लेकिन होती हैं Instagram Story से Advance .
क्यूंकि Google Web Stories में आप पोस्ट के अंदर अपना Link डाल सकते हैं , Call To Action का Button लगा सकतें हैं और Ads भी दिखा सकतें हैं।
आसान भाषा में समझे तो Web stories में User आपके द्वारा लिखे गए Content को Visual Format में देख सकता हैं। अब आपके Mind में एक Question आ रहा होगा की आखिर ये Web Stories दिखती कहाँ हैं ? आपको बताना चाहूंगा की Web Story Google search और गूगल Discover Feed में Show होती है।
Google Web Stories Launch कब हुई थी ?
आपको बताना चाहूंगा की वैसे तो Web Stories को 2018 में Launch कर दिया था उस टाइम इसको Stories Of Web बोलते थे, लेकिन उस टाइम Stories Of Web यानि की Web Stories इतनी Trending में नहीं थी। कुछ इके -दुके ही Web stories के बारे में जानते थे।
लेकिन कहानी में मोड़ आया 2021 में उस टाइम क्या हुआ की जो भी बंदा (Blogger ) Web Stories बनाता था उसको google भर भर के Traffic भेजता था अब हुआ ये की हर Blogger की जुबां पर जुबां केसरी नहीं Web Stories नाम हुआ करता था और बस सिर्फ 1 साल में Web Stories से हर बंदा परिचित हो गया।
Web Stories कहाँ दिखती हैं ?
जैसा की मेने आपको ऊपर बताया था की Web stories आप अपने Android और iPhone में देख सकतें हैं। google और Discover Feed में देख सकतें हैं। अगर आप Google open करते हैं और थोड़ा Scroll Down करते हैं तो आपको वहां पर Web Stories देखने को मिल जाएगी।
वेब स्टोरी बनाने के टूल
बताना चाहूंगा की अगर आप Web Stories बनाना चाहते है तो हम पर 3 ऐसे Tool की बात करेंगे जिसकी मदद से आप बहुत ही Attractive Web stories बना सकते हैं।
1. Make Stories :- Blogger पर Web Stories बनाने का यह सबसे Best tool हैं यहाँ पर आप बहुत Easy Way में Web Stories बना सकतें हैं। यह साइट 2018 में बनायीं गयी थी और इस website पर 100K + Web Stories Create हो चुकी हाँ 750+ की Team हैं.
अगर हम इस site पर User की बात करें तो 60K + यूजर हैं
2. Newsroom AI :- यह भी Web Stories बनाने का बहुत ही बढ़िया Tool हैं इस टूल की मदद से आप आकर्षक Web Stories बना सकतें है यह रल London की Website हैं इस Website पर लगभग +800 M से भी ज्यादा लोग पहुँच चुके हैं।
और लगभग +25000 से भी ज्यादा Content Creators हैं और हर घंटे में लगभग 100 + Web Stories अपलोड की जाती हैं और अगर हम Revenue की बात करे तो यहाँ से +$25 M तक Generate कर चुके हैं
3. Web Stories :- यह Google का Official Tool हैं। अगर आप WordPress पर ब्लॉग्गिंग करते हैं तो यह बहुत ही Easy टूल हैं
Google Web Stories Guidelines क्या क्या हैं ?
दोस्तों अगर आप भी Web Stories बनाने की सोच रहें हैं तो बहुत अच्छी बात हैं आपको Traffic लाने में मदद मिल जाएगी लेकिन आपको कुछ बातो का ध्यान रखना हैं मतलब अगर आप Web Stories बनाने जा रहें हैं तो आपको Web Stories की Guidelines का ध्यान रखना हैं।
अगर आप निचे दी गए Guidelines को Follow नहीं करते हाँ तो आपका Adsence Disable हो सकता हैं।
- एक Page में 180 से अधिक Words का इस्तेमाल ना करे (एक पेज में सिर्फ 180 शब्द तक ही होने चाहिए।
- किसी ही प्रकार का Copyright Materiel use में ना लेवें।
- Google Web Stories में High Quality Images और High Quality वीडियो ही उपयोग में लेवें।
- Video की length 15 Second से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- अधूरी Web Story ना बनायें।
- एक Web Story में केवल एक ही लिंक देना हैं ज्यादा लिंक नहीं देना हैं।
- Web Story में 5 से कम Slide ना बनायें और 30 से अधिक ना बनायें।
- Title और Description का इस्तेमाल जरूर करें इसके बिना Web story अच्छी नहीं लगती।
Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएं ?
अब सब कुछ समझने के बाद हमारे दिमाग में आता है की यार Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएं ? तो आइये थोड़ा इस टॉपिक पर भी नज़र डाल लेते हैं।
1. Affiliate Marketing से पैसे कमाएं
बहुत से Affiliate Platform हैं जैसे Amazon Associate , Flip kart , Clickbank , Snepdeal इत्यादि। आप किसी एक प्रोडक्ट को Choose कर उसकी बढ़िया सी Story बना कर Publish कर सकतें हैं
2. Google Adsence का Add लगाकर पैसे कमाएं
आप गूगल Adsence का ऐड लगाकर पैसे कमा सकतें हैं
Web Story बनाने के फायदे
- अगर आपकी E-Commerce की Website हैं तो आप Web Stories बनाकर अपने Product की Sell बढ़ा सकतें हैं।
- अगर आपकी साइट पर Adsence Aproval हैं तो आप अपनी स्टोरी को Monetize कर सकतें हैं
- Google Web Story पर किसी भी Affiliate Platform पर किसी एक Product की स्टोरी बनाकर पैसे कमा सकतें हैं।
- Web स्टोरी Google में Index भी बहुत जल्दी हो जाती हैं।
- Web स्टोरी से आप अपने ब्लॉग पर ढेर सारा Traffic ला सकतें हैं।
आपने क्या सीखा :- Google Web Stories Kya Hain
मुझे आशा हैं Google Web Stories Kya Hain यह टॉपिक आपको बहुत अच्छा लगा होगा। अगर आपको बढ़िया लगा है तो अपने चाहने वाले को शेयर जरूर कीजियेगा और अगर इस लेख में कोई गलती हुई हैं तो मुझे जरूर बताएगा ताकि आगे से दुबारा वह गलती Repeat ना हो।