आधार कार्ड से किसी की भी पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें
दोस्तों कैसे हैं आप सब आशा करते हैं की आप बढ़िया होने और अपनी Life को मजे से जी रहे होंगे। दोस्तों आपके घर में किसी भी सदस्य को पेंशन जरूर मिलती होगी जैसे आपके दादी जी आपके दादा जी। तो दोस्तों जब भी पेंशन आती हैं तो हमारे मन में एक सवाल जरूर आता होगा की यार पिछली pension कितनी आयी थी या अगले Month की कितनी आयेगी। आपको आपके किसी परिवार के Member की Pension check करनी हो तो आप दुविधा में फंस जाओगे
आपको नजदीकी किसी दुकान में जाना पड़ेगा वो आपसे कुछ पैसे Charge करेगा फिर आपको बताएगा तो आज के इस Article में हम जानेंगे की आधार कार्ड से किसी की भी पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें तो चलिए Start करते हैं
और दोस्तों बताना चाहूंगा की Pension का status check करने के लिए आपके पास इन में से कोई भी Document होना चाइये
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर
आधार कार्ड से किसी की भी पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें
1. सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser Open कर लेना हैं अगर आप PC पर हैं तो भी आपको Chrome Browser open करना हैं
2. और यहाँ Search बार में " Jan Suchna Portal " Enter करना हैं जैसे की Screenshot में दिखाया गया हैं
आधार कार्ड से किसी की भी पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें |
3. इस साइट को Open करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का interface आएगा जैसे की Screenshot में दिखाया गया हैं
4. आगे आपको बहुत सारी Scheme मिलेगी उनमे से आपको 21 नंबर की Scheme पर क्लिक करना हैं जिसका नाम हैं " Social Security Pension Beneficiary information " आपकी सहायता के लिए यहाँ पर Screenshot दिया जा रहा हैं
आधार कार्ड से किसी की भी पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें |
5. अब आपको यहाँ पर " Social Security Pension Beneficiary information " ( Know About Your Pension Details ) पर क्लिक करना हैं )
6. अब आपके सामने कुछ इस तरह का Interface आएगा जैसा की Screenshot में दिखाया गया हैं
Check your Pension Details Here |
7. अब यहाँ पर पूरी Details भरने के बाद जैसे ही आप खोजें पर click करो गए आपके सामने जो भी Result हैं वो जायेगा
तो दोस्तों मुझे आशा हैं की आपको यह Article आधार कार्ड से किसी की भी पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें
बहुत ही बढ़िया लगा होगा और मुझे विश्वास हैं की आपने कुछ सीखा भी होगा।
तो अगर यह लेख आपको पसनद आया हैं तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें
No comments:
Post a Comment
If you have doubts, Please Let Me Know