टेलीग्राम से पैसे कैसे कमायें(लाख रूपया महिना)
How To Make Money From Telegram |
वैसे तो टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन आज में आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा को की बहुत ही Easy हैं आप उनको आसानी इंस्टेंट ही कर सकतें हैं। अब हम थोड़ा सा Telegram के बारे में जान लेते हैं
- टेलीग्राम क्या हैं और किसने स्टार्ट किया था ( What is Telegram ?)
दोस्तों बताना चाहूंगा की Telegram पावेल डूओरोव और निकोलाई ने 2013 में स्टार्ट किया था। Telegram भी बिलकुल Whatsapp की तरह ही होता है इस में आप Video ,Images ,Document कुछ भी भेज सकतें है यहाँ पर आप चाहे तो ग्रुप बना सकतें है और चाहें तो चैनल बना सकतें है। लेकिन आपने गौर किया हो तो Whatsapp में आप एक Group में limit के mamber Add कर सकतें है लेकिन telegram में ऐसा नहीं हैं यहाँ पर कोई Limit नहीं हैं
- Telegram से पैसे कमाने के तरीके क्या क्या हैं ?
फ्रेंड्स वैसे तो टेलीग्राम् से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन हम यहाँ कुछ Famous Way की बात करेंगे जिनमे आप को Confusion भी नहीं होगा और करने में भी आसान होगा तो चलिए Telegram se paise kaise kamayen के इस Article को Statrt करते हैं
- Amazon Affiliate
दोस्तों आपको एक amazon Affiliate का account क्रिएट करना हैं जो की बहुत ही Easy Process हैं अब आपको क्या करना है की आपको एक Product को Choose करना हैं उसकी एक एफिलिएट लिंक Create करनी हैं और आपको अपने telegram चैनल या ग्रुप में शेयर करनी हैं और जैसे ही कोई आपकी उस link वो प्रोडक्ट Buy करता है तो जिस Catogery में आपका प्रोडक्ट है उस Catogery में जो Commission जैसे 5 % 9 % तो उस हिसाब से आपको वो Commission मिल जाएगी आइये हम एक उदहारण से समझते हैं समझिये जैसे की आपने कोई भी Furniture का Product Share किया और उसकी रेट 21499 थी और जैसा की आप जानते है amazon इस Catogery में 9% commission pay करती हैं तो इसके हिसाब से आपके 21499 * 9% = 1934 रुपये हुए तो कल्पना करो अगर 100 में से 10 आदमी भी आपके इस प्रोडक्ट को Buy करते हैं तो आपके 1934 * 10 = 19340 रुपये आपके हो जायेंगे।
- पैसे देने वाली एप्लीकेशन को रेफर कर के
जैसा की आप जानते है की आज कल मार्किट में बहुत सी आप्लिकेशन लांच हुई जो की पर रेफर के बदले आपको रुपये देती हैं जैसे की Groww Application , Messho , Upstocks , और भी बहुत सारी एप्लीकेशन हैं जिनको आपके ग्रुप में शेयर करनी हैं जो भी उस एप्लीकेशन के डाउनलोड करेगा तो आपको उस डाउनलोड का पैसा मिल जायेगा।
- Ads लगाकर Telegram से पैसे कमाएं
यहाँ पर आपको करना क्या है की जैसे कोचिंग एप्लीकेशन ही या कोई english लर्निंग एप्लीकेशन है इन में से किसी एक एप्लीकेशन के साथ आपको बात करना है की में आपका एक ऐड बनाऊगा और मेरे टेलीग्राम चैनल में ये ऐड दिखा दूंगा साथ ही में आपको इनके साथ ये भी बात करनी है की वो आपको कितने रुपये देंगे ये आप पर डिपेंड हैं
- Subscription Fees लेकर Telegram से पैसे कमाएं
ये मेथड आपके content पर डिपेंड होता हैं क्यूंकि आप अपने telegram चैनल पर सब्सक्राइबर्स को क्या ऐसा देते हैं जिनसे वो आपको वो फीस देने पर मजबूर हो जाएँ जो आप चार्ज करते हैं जैसे आप अपने ऑडियंस को सामान्य ज्ञान जैसा कंटेंट देते हैं या कोई other Language सिखाते हैं
- Meesho से Telegram से पैसा कमाएं
आप Meesho जैसे Appliction से वाकिफ होंगे। यह एक Online Shooping Appliation हैं इस App से आप किसी फ्रेंड को या अपने रिलेशन में किसी को भी Refer कर के पैसे कमा सकतें हैं। और आपको पता भी हैं की Meesho पर आप Reseller बन के भी पैसा कमा सकतें है जैसे की मेने थोड़ा थोड़ा काम कर के कुछ रुपये Earn किया हैं आप निचे Photo में देख सकतें हैं
Meesho App Earning Proof |
- टेलीग्राम पर link Shortner से पैसे कमाएं
इसका मतलब होता है की जैसे आपके पास एक Telegram पेज हैं जिस पर आप Subscribers को Earning Apps के बारे में बताते हैं तो आपको क्या करना है की जिस भी App की लिंक आप अपने फॉलोवर्स को शेयर कर रहें है तो आपको उस लिंक को किसी लिंक शॉर्टनर साइट से लिंक को छोटा कर लेना हैं जैसे Shorte.st इस साइट पर आपको Registration कर लेना हैं और आपको किसी भी लिंक को कॉपी कर के आपको एक बॉक्स में पेस्ट कर देना हैं और Shorten Url पर क्लिक लिंक short हो जाएगी उस के बाद उस लिंक को copy कर के अपने telegram channel में पेस्ट कर देना है जो भी बंदा उस लिंक पर क्लिक करेगा आपको उसके बदले में कुछ पैसे मिलेंगे
- अपने Subscribers को अपने Youtube cahnnel पर Shift कर के पैसे कमाएं
अगर आपका कोई Youtube चैनल हैं और वो चैनल भी उसी Catogery का हैं जिस Catogery का आपका Telegram पेज Channel हैं तो आप उन फोल्लोवेर्स को अपने Youtube पर भेज सकतें यहीं इससे क्या होगा की आपके Youtube Channel के Subscribers बढ़ेंगे और आपका Channel मोनेटाइज हो जायेगा और आपकी Earning Start हो जाएगी।
- अपना Course बेच कर पैसा कमाये
अगर आपके पास जो आपका चैनल है उस रिलेटेड कोई PDF हैं तो आप इस पीडीफ को बेचकर पैसा कमा सकतें हैं आपको बस उस पीडीफ का एक छोटा सा Prize Set करना हैं जैसे 10 रुपये 20 रुपए आदि और आपको अपने telegram Page में उस पीडीफ को शेयर कर देना हैं जो भी खरीदना चाहेगा उसको वो फीस देनी होगी इस तरह से आपकी कमाई हो जाएगी
तो दोस्तों मुझे आशा हैं की आपको टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाएं यह Article बहुत अच्छा लगा होगा टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाएं इस आर्टिकल में आपके बहुत सारे Dobut Clear हुए होंगे अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने Friends को शेयर करना मत भूलना और कमेंट में जरूर बताना की यह लेख आपको कैसा लगा
Thanks All
People May Search Also :- How To Make Money From Telegram , Telegram se paise kaise kamayen , Online paise kaise kamayen , How to earn money From Telegram
Nyccc information
ReplyDelete