अब इंस्टाग्राम से दबा दबा कर पैसे कमाएं जानिए कैसे ?
दोस्तों जैसे की आप जानते हैं की आज के Time में Instagram हर कोई Use करता हैं हर छोटे से बड़ा इंसान लेकिन अगर हम बात करें की इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाएं तो क्या आप जानना चाहोगे तो चलिए जानते है की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं ?
आपको बताना चाहूंगा की ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो की instagram से 2 - 3 घंटे काम कर के बहुत सारा पैसा कमाते है और कुछ लोग ऐसे हैं जो Anjli Arora और Sofiya Ansari की Reels देखते रहतें हैं (हीहीहीहीही ) और इनको ये नहीं पता की ये लोग तो पैसे कमा रहें हैं आपकी वजह से लेकिन आप ये नहीं जानते की इनकी वजह से आपका टाइम और स्वास्थ्य दोनों खराब हो रहा हैं ☺☺☺
तो चलिए अब बहुत हो गया मजाक आपका Mind भी फ्रेश हो गया होगा अब जानते हैं की ऐसे कोनसे तरीके हैं जो आपको इंस्टग्राम से पैसे कमा के देंगे तो चलिए जानते हैं बिना किसी देरी के की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं
1. Brand को Promote कर के
दोस्तों अगर आप के अकाउंट में बढ़िया Follower हो गएँ हैं तो बहुत सारे ब्रांड आपको अपने किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कराने के लिए पैसे देंगे , और कितने पैसे देंगे वो आपके अकाउंट पर डिपैंड करता हैं की आपके कितने Follower हैं , Reach कितनी हैं , Engagement कितनी हैं यही सब देखकर आपको पैसा मिलता हैं
2. Affliate Marketing कर के
अब मानलो की आपका भी कोई product हैं और आपके पास टाइम नहीं हैं उस प्रोडक्ट को Sell करने का तो आप क्या करते हैं आप एक बंदा Hire करते हैं और उसको बोलते हैं की ये Product sell कर दो में आपको हर प्रोडक्ट पर इतनी Commission दूंगा तो इसी को बोलते हैं Affiliate marketing
अब बिलकुल इसी तरह से ऑनलाइन मार्केटिंग में होता हैं और अगर हम बार करें की सबसे बढ़िया Affiliate company कोनसी हैं तो सबसे पहले amazon का नाम आता हैं जब आप अपना amazon affiliate का अकाउंट बना लेते हैं
तो जिस भी Product को आप बेचना चाहते हैं उसकी लिंक आपको मिल जाएगी तो उस लिंक को शेयर करते हैं और उस लिंक से अगर कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो उस प्रोडक्ट पर जितनी भी commission आपको मिलनी थी वो आपको मिल जाएगी
बस आपको करना यह है की आपको एक प्रोडक्ट उठाना हैं उसकी लिंक Creat करनी हैं और इंस्टाग्राम पोस्ट में उस प्रोडक्ट की फोटोज और बायो में या Swipe मेनू में उस आइटम्स की लिंक डालनी हैं बस हो गया आपका काम
3. इंस्टाग्राम Account बेचकर
दोस्तों अगर आपका एक अच्छे से follower वाला Instagram Account हैं और उस पर Engagement अच्छी खासी हैं और वो Niche instagram पर Popular हैं तो आप ऐसे account को बेचकर बढ़िया इनकम Generate कर सकतें हैं
4. किसी दूसरे के अकाउंट को प्रमोट कर के
अगर आपके अकाउंट पर बढ़िया फोल्लोवेर्स हो जायेंगे तो उस टाइम आपसे ऐसे अकाउंट जिनके फोल्लोवर बढ़िया नहीं हैं मतलब कम फोल्लोवेर्स हैं तो वो आपको बोलेंगे की मेरे अकाउंट पर फोल्लोवेर्स बढ़ा दो उस टाइम आप उनको अपने चार्जेर्स बता देना
5. किसी दूसरे के अकाउंट को manage कर के
अगर आपको instagram अच्छे तरीके से run करना आता हैं ट्रैफिक लाना आता हैं , बढ़िया content बनाना आता हैं , Followers ग्रो करना आता हैं , तो आप किसी दूसरे के Instagram accoount को Mange कर के पैसा कमा सकतें हैं
6. अपना खुद का प्रोडक्ट sell कर के
अगर आप की खुद की कोई शॉप हैं जैसे की आपका कपड़ो के Business हैं , Furnitrure का Business हैं तो आप अपने इन प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम पर एक पेज बना कर वहां पर Upload कर सकतें हैं जैसे ही कोई Person Enquiry करता हैं उस के साथ आप Deal कर सकतें हैं
तो दोस्तों ये थे इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं ? लेख के कुछ महत्वूर्ण बिंदु और मुझे आशा हैं की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं ? यह लेख बहुत अच्छा लगा होगा और आपके लिए Informative भी रहा होगा। यदि आपको इस लेख से Related कोई भी Doubts हैं तो मुझे Comment Section में जरूर बताइयेगा ताकि में आपकी और भी सहायता कर सकूं और अगर आपका कोई भी दोस्त आप से यह पूछता हैं की instagram se paise kaise kamaten hain तो उसको भी यह पोस्ट जरूर share कीजियेगा
Tegs :- How to earn money from instagram , How to earn money from instagram in 2022 , instagram se paise kaise kamayen , instagram se paise kaise kamyen in hindi , Best way to make money through instagram , how to make money from instagram
No comments:
Post a Comment
If you have doubts, Please Let Me Know